Faf Du Plessis who was playing their second match today in IPL 11. He was sent to start the innings with shane watson. Du plessis was looking quite nervous today. Du plessis Managed to score 33 runs off 33 balls only.Vijay shankar took South african skipper's wicket. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
फाफ डू प्लेसिस आज अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे थे. डू प्लेसिस को वॉटसन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया था. डू प्लेसिस आज थोड़े नर्वस दिख रहे थे और ये उनकी बल्लेबाजी में भी झलक रहा था. साउथ अफ्रीका के इस कप्तान ने 33 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया. विजय शंकर ने डू प्लेसिस का विकेट लिया और टीम को पहली सफलता दिलाई.